जयपुर रोड स्थित योगेश पब्लिसिटी, शिवभगवान निवास में स्वर्गीय जितेन्द्र दम्बीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झुंझुनूं के उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, इंजीनियर भोलाराम दूधवाल, ब्लड मोटिवेटर बी.एल. मील, डॉ. कैलाश चंद जाट सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया। शिविर में श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज और शेखावाटी ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया, जिसमें कुल 176 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
शिविर संयोजक हरीश और योगेश कुमावत ने बताया कि इस आयोजन में महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और पौधे देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और सेवा भाव दोनों बढ़े। आयोजन में शहर के अनेक गणमान्य लोग और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पुनीत कार्य में सहभागिता कर स्व. दम्बीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।