हनुमान जन्मोत्सव को लेकर कार्यसमिति की बैठक, 6 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जयंती

सीकर में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई.

श्री लंकापुरी बालाजी धाम समिति की अध्यक्ष अनीता शर्मा ने बताया मंदिर प्रांगण में महंत नंदकिशोर पंडित के सानिध्य में हनुमान जयंती के कार्यक्रम को लेकर कार्यसमिति की आवश्यक बैठक हुई. बैठक में शर्मा ने कहा इस बार हनुमान जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे जिसमें पूर्व संध्या पर निशान पूजन कर निशान यात्रा निकाली जाएगी व 6 अप्रैल हनुमान जयंती पर मंदिर में 12:15 बजे महाआरती कर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा. उसी दिन शाम के समय विशाल भजन संध्या होगी जिसमें बाहर के व स्थानीय कलाकार विशेष रूप से भाग लेंगे जो हरि इच्छा तक चलेगी.

लंकापुरी बालाजी को भव्य रूप से सजाया जायेगा’ पुष्प वर्षा की जायेगी, आकर्षण झांकियां सजाई जाएगी. बैठक में समिति के गिरीश सोमानी, रामावतार कलावटिया, राजकुमार पारीक, अमित शर्मा, उमेश कुमार माथुर, बनवारी शर्मा, कामिनी सोमानी, कमलेश प्रसाद मिश्रा, विशाल पारीक, सुनील कुमार पांडे, हेमंत सोनी आदि ने भाग लिया. कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुधीर मिश्रा को संरक्षक व बालमुकुंद जोशी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. अनीता शर्मा, राजकुमार पारीक ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों को बालाजी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया.

churuHanuman Jayantihindi khabarhindi newsLankapuri Balaji Dham Sikarrajasthan khabarRajastthanSikar