हर्ष में बाबा रामदेव का दशमी का वार्षिक मेला भरा

हर्ष में बाबा रामदेव का दशमी का वार्षिक मेला भरा

हर्ष में बाबा रामदेव का दशमी का वार्षिक मेला भरा
बाबा रामदेव जी के मंदिर हर्ष रोड़ मोड़ी डूंगरी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया , जिसमें सुबह हवन पूर्णाहुति के बाद 12.15 बजे बाबा की महाआरती की गई l मेले का आकर्षक महाआरती के बाद बाबा को 21 क्विंटल चूरमे का भोग लगाया गया l मेले में उत्सव के साथ धूमधाम से दूजोद गांव से संतो के सानिध्य में राजल बाईसा के नेतृत्व में शोभा यात्रा डीजे से नाचते गाते बाबा रामदेव मंदिर हर्ष रोड़ पहुंची l सीकर शहर के साथ आसपास के दर्जनों गावों के हजारों लोगों ने बाबा के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया l इससे पहले प्रथम दिन अष्टमी को गणेश पूजन के साथ रामायण पाठ के साथ निशान यात्रा निकाली गई द्वितीय नवमी के दिन विशाल कलश यात्रा व जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कालकारो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी l मेले में मेला कमेठी और हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्वयं सेवको ने बढ़ चढ़कर अपनी सेवाएं दी जिनको सभी ने सराय बहुत ही प्रसंसनीय कार्य बताया l इस मेले में सेवा भावना से लोगों ने भंडारे और मेले में सेवाएं दी l मेले में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों,महिलाओं बच्चों और ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस मेले के आयोजन में स्थानीय सरपंच छितरमल वर्मा, महावीर पारीक शांतिलाल कुमावत, जय सिंह, चोथू राम,नवरंग लाल सैनी,रामचंद्र फौजी,पहलाद पारीक कालू राम सैनी पूर्णमल सैनी सोहन लाल सैनी, सुनील फौजी, भागचंद बागवानसीताराम कमा आदि के साथ बहुत से भक्त उपस्थिति रहें l इस आयोजन से जुड़ी ओम शिव रामदेव मेला कमेठी ने सभी का आभार धन्यवाद दिया l