हर्ष रोड चौराहे पर पौष मास के अवसर पर पौष बड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान भक्तों की अपार भीड़ देखी गई, जिन्होंने भगवान को भोग अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस धार्मिक आयोजन में भगवान को जलेबी, दाल पकौड़ा का भोग अर्पित किया गया। कार्यक्रम में देबू राम जाखड़, बजरंग लाल, सुरेश, रोहिताश, रामस्वरूप, सुभाष, राकेश, बाबूलाल, मुकेश फौजी, राजू, राहुल, राजाराम मील, राजवीर, और प्रिंस सहित कई लोग उपस्थित थे। श्रद्धा और भक्ति की इस दिव्य सभा में धर्मिक माहौल छाया रहा।