हापास में सुन्दरकाण्ड मण्डली ने गौशाला में की ई-रिक्शा भेंट

हापास में सुन्दरकाण्ड मण्डली ने गौशाला में की ई-रिक्शा भेंट

पाटोदा – गायो के लिए समर्पित होना कोई हापास गाँव के युवाओं से सीखे, हापास गाँव के युवाओं की सुंदरकांड मण्डली पिछले 4 साल से लगातार निस्वार्थ भाव से गायो के लिए सुंदरकांड कर रही है। और प्राप्त धनराशि गाँव की शक्तिपीठ गौशाला में समर्पित करती है, इस मिशाल को क़ायम रखते हुए इस बार पुनः प्राप्त धनराशि से एक ई-रिक्शा जो गाँव में घर घर जाकर गायो के लिए रोटिया एकत्रित करेगा गौशाला में भेंट किया है। नमन है ऐसी युवा शक्ति को जो ऐसे कलयुग में गायों के लिए समर्पित है।ठाकुर जी सेवा समिति के महामंत्री संजय शर्मा ने बताया की गांव के युवा नरेश शर्मा, नवीन शर्मा, पंकज शर्मा, रवि शर्मा सोनाराम व हेमंत शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भजन कीर्तन ब सुंदरकांड करके गाय के लिए गोशाला में सेवा देते है। गांव के लोगों में गाय सेवा करने को प्रेरित करते है। इस कार्य को बखूभी निभाया है। आगे भी इसी सौगात देते रहेंगे। सुंदरकांड मंडली ने गौशाला सेवक सूबेदार सावरमल फौजी ताराचंद ढाका को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी।

abtakchuru hindi newschuru newsCLC sikarhealth careHealth Care TipsHealth Tipshindi khabarhindi newsNewsrajasthan hindi khabarsarkari jobsSarkari Result 2023