हिंदी भाषा में MBBS पाठ्यक्रम हुआ शुरू, अमित शाह करेंगें पुस्तकों का विमोचन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल के लाल परेड मैदान में एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम पुस्तक का विमोचन करेंगे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश देश में हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला राज्य है. हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए तीन विषयों का चयन किया गया है, जिसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री शामिल हैं.

एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी मीडियम में भी की जा सके, इसके लिए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पिछले 232 दिनों से 97 एक्सपर्ट्स की टीम किताबें तैयार करने में जुटी है. वे किताबों का अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांस्लेशन कर रहे हैं. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग लगातार काम की समीक्षा भी कर रहे हैं. 

शिक्षा मंत्री ने कहा, “हम हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिसके तहत हम हिंदी में पाठ्यक्रमों का ट्रांस्लेशन करते हैं. हमने पहले चरण में Anatomy, Physiology, Biochemistry  की शुरुआत की है. साथ ही सेकेंड ईयर के पाठ्यक्रमों का ट्रांस्लेशन भी चल रहा है.

एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हिंदी में ट्रांस्लेटेड किताबें कॉलेज में उपलब्ध होंगी, जो छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगा.” उन्होंने आगे कहा, “जर्मनी, रूस, चीन, फ्रांस और अन्य देश अपने कॉलेजों में अपने देश की क्षेत्रीय भाषाओं में ही छात्रों पढ़ाते हैं. उन्होंने कहा यह पिछले 75 वर्षो में पहली बार हुआ है. 

Amit ShahAmit Shah Will Launch MBBS Hindi Version BooksAnatomyBiochemistrydoctorDoctors On Mbbs In HindiMBBSMbbs Books In HindiMBBS Hindi CourseMedical CollegeMedical ExamsMp Neet Ug CounsellingNEET UG Counselling 2022PhysiologySarkari NaukriSarkari Result