हिसार-बांद्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन, सीकर स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव…

बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए रेलवे का फैसला, सीकर से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने हिसार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है, जो बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए एक विशेष ट्रिप करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशिकिरण ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 04725 हिसार से 11 नवंबर को सुबह 5:50 बजे रवाना होगी और सुबह 10:35 बजे सीकर पहुंचेगी, जहां 5 मिनट का ठहराव होगा। इसी तरह, गाड़ी संख्या 04726 बांद्रा टर्मिनस से 12 नवंबर को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:50 बजे सीकर स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर, और साधारण श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।

 

abtakNewsSikar