सीकर की रानोली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर पर दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर को एक 12 बोर बंदूक और 23 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
SHO इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अनुसार 26 अप्रैल को उन्हें मुखबिर के सूचना मिली कि पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर राकेश बोराण के पास अवैध हथियार और कारतूस है जो कोई वारदात करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस हिस्ट्रीशीटर के गांव श्यामपुरा पूर्वी गांव पहुंची। जहां मकान में ऊपर की मंजिल पर बने कमरे के डबल बैड के बॉक्स में से 12 बोर बंदूक दुनाली और एक पट्टे में लगे 23 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी हिस्ट्रीशीटर राकेश के पास इसका कोई भी लाइसेंस नहीं था। फिलहाल इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है किस वारदात को अंजाम देने के लिए वह यह अवैध हथियार लेकर आया था। हथियार के संबंध में भी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी राकेश पर पूर्व में प्रदेश के अलग-अलग पुलिस थानों में 16 मामले दर्ज हैं।