हैंडबॉल में प्रिंस एकेडमी को विजेता का खिताब

बास्केटबॉल, साॅफ्टबाॅल एवं शतरंज में प्रिंस बनी उपविजेता
हैंडबॉल में प्रिंस एकेडमी को विजेता का खिताब
बास्केटबॉल, साॅफ्टबाॅल एवं शतरंज में प्रिंस बनी उपविजेता

69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रिंस की टीमों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। हैंडबॉल 19 वर्ष में प्रिंस एकेडमी ने विजेता एवं साॅफ्टबाॅल, बास्केटबॉल एवं शतरंज में उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
पलसाना में चल रही हैंडबॉल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने फाइनल मुकाबले में पीएम श्री राजकीय स्कूल, खाटूश्यामजी को 15-12 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता है। साथ ही हैंडबॉल 17 वर्ष छात्र स्पर्धा में प्रिंस स्कूल ने सेकेंड रनरअप का खिताब हासिल किया है।
प्रिंस एकेडमी, सीकर में चल रही बास्केटबॉल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
लक्ष्मणगढ़ में चल रही साॅफ्टबाॅल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस जेआरएस स्कूल ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
सीकर में चल रही शतरंज 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
नेछवा में चल रही खो-खो 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस सैनिक स्कूल ने सेकेंड रनरअप का खिताब हासिल किया है।
इटावा, उत्तर प्रदेश में चल रही सीबीएसई नेशनल ताईक्वांडो 14 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी की अनुष्का ने कांस्य पदक एवं ताईक्वांडो 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली स्कूल की  चारवी जांगिड़ ने कांस्य पदक हासिल किया है।
abtakprincePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolprince school sikarsikar khabar