हैंड्स फॉर होप कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को क्लब द्वारा बांटे गए भोजन के पैकेट

लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा सेवा सप्ताह का अभियान शुरू किया गया है. प्रथम चरण में झुंझुनू बाईपास स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों को क्लब द्वारा भोजन के पैकेट बांटे गए.

लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए हैंड्स फॉर होप कार्यक्रम का आयोजन झुंझुनू बाईपास स्थित कच्ची बस्ती में किया गया. क्लब सचिव लॉयन समता जयपुरिया ने बताया कि लॉयन सुमन सोनी व लॉयन देवेंद्र सोनी के आर्थिक सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया. अभियान के तहत बच्चों को क्लब द्वारा भोजन के पैकेट बांटे गए.लॉयन डॉ प्रीति जैन ने बताया क्लब द्वारा सेवा सप्ताह का अभियान शुरू किया गया है. जिसके प्रथम चरण में हैंड्स फॉर होप का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों को पूड़ी, सब्जी नमकीन व मिठाई भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए.अभियान में क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम में लॉयन अशोक जयपुरिया,लॉयन पल्लवी जैन,लियो लॉयन मेघा अग्रवाल,लियो लॉयन अखिलेश कौशिक,लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल,लॉयन पंकज जैन आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे. 

hindi khabarhindi newsLions ClubLions Club Diamondlions club sikarLions Club Sikar DiamondLoins Club Sikar Newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS