हैण्डबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रिंस एकेडमी में, 21 जिलों के 650 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
Sikar News: राज्य स्तरीय सब जूनियर हैण्डबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रिंस एकेडमी में हुआ. 4 दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियागिता में 21 जिलों की 42 छात्र एवं छात्रा टीमों के 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
28वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर हैण्डबॉल प्रतियोगिता छात्र एवं छात्रा का शुभारम्भ रविवार को सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में हुआ. इस 4 दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियागिता में राज्य के 21 जिलों एवं 10 अकादमियों की 25 छात्र एवं 17 छात्रायें टीमों के लगभग 650 खिलाड़ी शामिल हुये हैं.
शुभारम्भ समारोह में नगर परिषद चेयरमैन जीवण खाँ, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, बाल आयोग सदस्य शिव भगवान नागा, राजस्थान राज्य हैण्डबॉल संघ के मानद सचिव यशप्रताप सिंह, जिला हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं प्रिस एजुहब के चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा बतौर अतिथि शामिल हुये. अतिथियों ने अपने उद्बोधन में खेल भावना, टीम वर्क के साथ ही एवं जीवन में खेलों के महत्व आदि के बारे में बताया.
प्रथम दिन 24 लीग मैच खेले गये. छात्र वर्ग में सीकर ने बाराँ को 16-4, श्री गंगानगर ने एस.बी.वी. फतुही को को 10-2, जयपुर ने बूंदी को 14-7, जय भवानी एकेडमी ने चित्तौडग़ढ़ को 16-1, चूरू ने बीकानेर को 13-8, अलवर ने कृपाबाबा एकेडमी को 17-12, भोमसिंह हैण्डबॉल एकेडमी ने भीलवाड़ा को 23-21, महाराणा प्रताप हैण्डबॉल एकेडमी ने जोधपुर को 12-5, नागौर ने दौसा को 13-6, ज्ञानज्योति हैण्डबॉल एकेडमी ने झुंझुनूँ को 14-7, धुलमाना हैण्डबॉल एकेडमी ने बीकानेर को 11-4, आरपी भादू हैण्डबॉल एकेडमी ने सवाईमाधोपुर को 14-10, हनुमानगढ़ ने बांसवाड़ा को 11-2 से हराया.
वहींं छात्रा वर्ग में जयपुर ने अलवर को 16-4, बाराँ ने दौसा को 5-2, हनुमानगढ़ ने श्रीगंगानगर को 9-7, बीकानेर ने चूरू को 3-2, भीलवाड़ा ने चूरू को 5-2, धुलमान हैण्डबॉल एकेडमी ने झुंझुनूँ को 5-3, जोधपुर ने सीकर को 10-2, बूँदी ने जयपुर हैण्डबॉल एकेडमी को 9-2, महाराणा प्रताप हैण्डबॉल एकेडमी ने नागौर को 8-1, श्री गंगानगर ने जयपुर हैण्डबॉल एकेडमी को 14-0 से पराजित किया.
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों एवं कोचेज की उपस्थिति के कारण प्रिंस एकेडमी का वातावरण खेल गाँव जैसा बना रहा.