विशेष न्यायाधीश राजीव बिजलानी ने एक नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार मामले में होटल संचालक भंवर सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने पाया कि संचालक ने जानबूझकर आरोपी को होटल में जगह उपलब्ध कराई, जिससे अपराध को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक को सह-अभियुक्त मानते हुए हिरासत में लिया था।