होली को लेकर तैयारी शुरू: बाजार होने लगे रंग-गुलाल से गुलजार, सजने लगे बाजार

होली को लेकर खासी तैयारियां चल रही है. इधर शाम होने के साथ ही होली के गीत-धमाल गूंजने लगते है. घरों में भी तैयारियां जोर-शोर से होने लगी है.

होली का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रंगत आनी शुरू हो गई हैं, घरों सहित बाजारों में रौनक छाने लगी है. शहर के बाजार धीरे धीरे रंग- गुलाल से गुलजार होने लगे है. होली को लेकर खासी तैयारियां चल रही है. इधर शाम होने के साथ ही होली के गीत-धमाल गूंजने लगते है. घरों में भी तैयारियां जोर-शोर से होने लगी है.

सीकर शहर के जाट बाजार, स्टेशन रोड़, बजाज रोड़, बस स्टैंड, पिपराली रोड़, फतेहपुर रोड़, नवलगढ़ रोड़ आदि के पास रंग-गुलाल, पिचकारी आदि की दुकानें सजने लगी हैं. इसके अलवा बिकने के लिए अनेक डिजाइन की पिचकारी और सिर पर पहनने के लिए रंग-बिरंगे साफे, टॉपी और मुखेटे भी बाजार में बिकने के लिए आ गए हैं. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में होली का पर्व नजदीक आते ही अब धीरे धीरे उत्साह बढ़ने लगा है. शहरों के बाजारों में धीर धीरे चहल-पहल बढ़ने लगी है. बाजारों में रंग- अबीर, गुलाल, रेडिमेड कपड़ों की दुकानें सज गई है. बच्चां में होली को लेकर उत्साह नजर बना हुआ है. 

इधर होली का पर्व नजदीक आते हुए बाजार में मिलावट खोरी का धंधा तेजी से फल फूलने लगा है. त्यौहार के रंग को फीका करने के लिए मिलावट खोर भी सक्रिय हो चुके हैं. हर बार लोग असली और नकली के खेल में पिसते है. असली खाद्य सामग्री के पैसे लेकर मिलावटी और नकली सामान थमा दिया जाता है. त्योहार कोई भी हो शहरवासियों की सेहत मिलावट खारों के निशाने पर है. हालांकि खाद्य सुरक्षा की टीम की ओर से अभियान चलाकर सैंपल की कार्रवाई की जाती है.

hindi khabarhindi newsHoliHoli FestivalIndian fastivalrajasthanrajasthan khabarshekhawatiSikar