होली स्नेह मिलन: रंग-उत्सव में उमंग और उल्लास…

जिनेन्द्र भगवान की आरती के साथ हुआ शुभारंभ, चंग धमाल ने बांधा समा

सीकर। बजाज रोड स्थित जैन भवन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम “रंग-उत्सव” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिनेन्द्र भगवान की आरती से हुई, जिसके बाद माही लुहाड़िया ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। रोमांचक गेम्स और चंग धमाल की विशेष प्रस्तुति ने माहौल को रंगीन बना दिया। दिल्ली की एंकर मोहिनी गुप्ता ने मंच संचालन किया, जबकि संजय बड़जात्या ने सहसंचालन किया। आयोजन समिति में अनिल चेतना काला, मनोज अल्का बाकलीवाल, मनोज किरण सेठी, विकास आरती अजमेरा और पारस मोना छाबड़ा शामिल रहे।

abtakhindi news