1.72 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

ठग ने मैसेज कर एक लिंक भेजा, क्लिक करते ही फोन बंद

सीकर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब धोद इलाके में एक युवक ने अपने फोन पर आए एक लिंक पर क्लिक किया। लिंक पर क्लिक करते ही कुछ देर बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया। जब फोन को वापस शुरू किया तो पता चला कि खाते से 1.72 लाख रुपए निकाले जा चुके है। मामले में अब युवक ने धोद थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

धोद इलाके के रहने वाले नेमीचंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ दिनों पहले उसके फोन पर मैसेज के जरिए एक लिंक आया था। जब उसने लिंक पर क्लिक किया। तो किसी ने फोन को हैक कर उसे अचानक कुछ देर बाद बंद कर दिया। इसके बाद जब नेमीचंद ने फोन चालू किया तो उसके खाते से 20 हजार रुपए एसबीआई के अकाउंट, यस बैंक के अकाउंट में करीब 1.29 लाख और बाकी अमाउंट फोन पे, पेटीएम के जरिए कुल 13 अकाउंट से कुल 172690 रुपए निकाल लिए। फिलहाल नेमीचंद की रिपोर्ट पर धोद पुलिस मोबाइल नंबर और जिन अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। उनके आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।