12वीं कला संकाय में विद्याश्रम स्कूल ने फिर रचा इतिहास, स्कूल में जश्न का माहौल

सीकर के स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम पब्लिक स्कूल कला संकाय के विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कला संकाय के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की स्वर्णिम परम्परा को कायम रखा है.

संस्था निदेशक मंजू लाटा ने बताया कि यथार्थ माथुर ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया. इसी श्रृंखला में गरिमा शेखावत 93.40, अंशिका पांचाल 92, मेघा शर्मा 91.60, हिमांशु गुर्जर 90.80, प्रियांशु कटारिया 90.80, विकास 90.60, रीतिका खीचड़ ने 90.60 प्राप्त किये. संस्था के 11 छात्र-छात्राओं ने 85 प्रतिशत से अधिक तथा 9 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षा नगरी का मान बढ़ाया. इस शानदार परिणाम के उपलक्ष्य में विद्यालय में जश्न मनाया गया.

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था निदेशक मंजू लाटा, सीईओ अनुराधा शर्मा, प्रबन्धक कृष्ण गोपाल पाण्डे, प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा, प्रशासक विशाल पारीक, एकेडमिक हैड विजय माथुर, दीपंकर शर्मा, पायल शुक्ला, नेहा जैन, शोभा जांगिड़, अभिषेक शर्मा आदि ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण, तिलकार्चन, मोमेन्टो व साफा पहनाकर अभिनंदन किया. 

12th arts result 2023hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan updateRBSE Board Exam ResultSikarvidhyasaram school sikar