12 पंचायत समितियों में विकास अधिकारी को ब्लॉक् स्तर पर दिया ज्ञापन

12 पंचायत समितियों में विकास अधिकारी को ब्लॉक् स्तर पर दिया ज्ञापन

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में आईटी संवर्ग के पद सृजन करने हेतु सीकर जिले की सभी 12 पंचायत समितियों में विकास अधिकारी को ब्लॉक् स्तर पर ज्ञापन दिया गया. संघ के जिलाध्यक्ष राकेश थालोड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर सरकार की डिजिटलाइजेशन तथा विभिन्न योजनावो के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आईटी केडर के अधिकारी एवं कार्मिको के पदों का सृजन नितांत आवश्यक है.

इसके लिए सभी ब्लॉक् अध्यक्ष द्वारा सम्बंधित विकाश अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है उसके बाद दिनांक 08.05.2025 को पदों के सृजन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर एवं श्रीमान प्रभारी मंत्री महोदय को भी ज्ञापन दिया जाना है.

जिलाध्यक्ष राकेश थालोड़ ने बताया कि धोद से अरविन्द चौधरी, दातारामगढ़ से हरलाल कुलरिया, नेछवा से राजेश मील, पलसाना से सुरेंद्र मीणा, श्रीमाधोपुर से अभिषेक शेखावत, नीमकाथाना से अशोक गुर्जर, पाटन से अमीलाल, लक्ष्मनगढ़ से महिपाल, फतेहपुर से राजेश खालिया, अजीतगढ़ से रविन्द्र मीणा और खंडेला से कविता के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया है

churu newshealth carejhunjhunuPRINCE EDUHUBrajasthanrajasthan hindi updaterajasthan updatesarkari jobSarkari ResultSarkari Result 2022shekhawati newsSikarvidhyasaram school sikar