14 जनवरी को सूर्य के धनु से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही धनु मलमास समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस साल कुल 77 सावे होंगे, जिनमें 10 अबूझ सावे हैं। सबसे अधिक सावे फरवरी में 15 और सबसे कम जुलाई में 2 सावे हैं। इस साल का पहला सावा 16 जनवरी को है।
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, विवाह समारोह 6 मार्च तक जारी रहेंगे। इसके बाद होलाष्टक (7-14 मार्च) और देव सोने (14 जून से 8 जुलाई) की अवधि में विवाह पर रोक रहेगी। इसके बाद नवंबर में देव उठनी एकादशी के बाद सावे शुरू होंगे। इन सावों के दौरान ज्योतिष के अनुसार 10 रेखा का सावा सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।