14 सूत्रीय मांगों को लेकर सैनी समाज ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सैनी समाज ने आरक्षण सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया. फल व सब्जी मंडी बंद रखने की चेतावनी दी.
लक्ष्मणगढ़ में आरक्षण सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को सैनी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम चेतावनी ज्ञापन सौंपा है और फल व सब्जी मंडी बंद रखने की चेतावनी दी.
प्रदर्शनकर्ताओं ने ज्ञापन में समाज की 14 सूत्रीय मांगों को जल्द मंजूर करने की मांग की अन्यथा 15 से 17 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी फल व सब्जी मंडियों, दुकानों व हाथ ठेले बंद रखने की चेतावनी दी है.
इस अवसर पर सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष विनोद गौड, देहात अध्यक्ष विनोद कुमार सांखला ,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष जितेंद्र टांक, पूर्व अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया, एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, महावीर जाजम, मनीष चुनवाल , रामरतन भेरीया,मुकेश सैनी, विक्रम सैनी, भागीरथ गौड़, शुभकरण चुनवाल, मांगीलाल सैनी, राजकुमार ढोलास, धर्मेंद्र सांखला, यश सिंगोदिया, दिनेश राकसिया सहित अन्य समाज बन्धु मौजूद रहें.