प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर 17 दिसंबर को जयपुर में एक बड़ी जन सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर शनिवार को सीकर भाजपा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 12:30 बजे डॉ. कमल सिखवाल की अध्यक्षता में होगी, जिसमें पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जयपुर जाने की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।