2 स्टेट हाईवे को जोड़ने वाली लिंक रोड बनकर तैयार, हजारों लोगों को मिलेगी राहत, 7KM लंबी सड़क बनी मोरिजा से बंदोल तक

चौमूं-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे को चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे से जोड़ने वाले लिंक रोड से किसानों को उनकी उपज मंडी में ले जाने, सामोद के पर्यटन स्थल और महामाया मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी यहां से गुजरने में आसानी होगी, साथ ही उनका समय भी बचेगा.

जयपुर में स्थित चौमूं-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे को चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे से जोड़ने वाले लिंक रोड बनकर तैयार हो गई है. करीब 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से गांव फतेहपुरा, सुल्तानपुरा (बांसा) और मोरीजा के करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.

स्थानीय निवासी गोपाल लाल गुर्जर ने बताया कि बंदौल से मोरिजा को जोड़ने वाली सड़क सुल्तानपुरा से होकर निकल रही है. यह सड़क इलाके के लोगों की मुसीबतों को कम करने में सहायक साबित होगी. सड़क बनने से यहां के किसानों को उनकी उपज मंडी में ले जाने के लिए घूमकर नहीं जाना होगा. पहले लोगों को चीथवाड़ी मोड़ या फिर सामोद रोड से होकर मंडी जाना पड़ता था. इसी तरह सामोद के पर्यटन स्थल और महामाया मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी यहां से गुजरने में आसानी होगी, साथ ही उनका समय भी बचेगा. 

इस सड़क के लिए विधायक कोष से 38 लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी, जिसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) ने काम शुरू किया था. मोरीजा से काला भाटा तक करीब 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर होने साथ गड्ढों में तब्दील हो गई थी, जबकि काला भाटा से बंदोल बड़ तक 3 किलोमीटर की रोड पूरी तरह कच्ची पगडंडी थी, जिससे लोगों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

चौमूं-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर हेरिटेज और पहाड़ियों को संजोए सामोद गांव में देशी और विदेशी सैलानियों का आना-जाना लगा रहता था. इसके अलावा सामोद के पास प्रसिद्ध महामाया धाम में चैत्र और शारदीय नवरात्र के साथ ज्येष्ठ महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिर में आते हैं. इन श्रद्धालुओं को जयपुर-दिल्ली हाईवे से लोगों को पहले लंबा सफर तय कर चौमूं से महामाया धाम तक जाना पड़ता था, लेकिन अब सड़क बनने से उनको भी राहत मिलेगी. 

Chithwadichomuchomu khabarchomu newsFatehpurajaipurjaipur newsMahamaya Mandirrajasthanrajasthan newsSamodSultanpura