2001 संसद हमले में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि…

चूना चौक पार्क में दो मिनट का मौन रखकर अर्पित की गई पुष्पांजलि

शुक्रवार को 2001 में संसद हमले में शहीद होने वाले वीरों को विभिन्न संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। शहर के चूना चौक पार्क में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नागरिक मंच के उमाशंकर महमिया, विहिप जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया, बजरंग दल जिला संयोजक रवि गुप्ता, शहर भाजपा अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान विनोद जांगिड़, संजय पारीक, चंद्र प्रकाश शुक्ला, राजकुमार मोरवाल, शिवचरण पुरोहित, रामगोपाल महमिया, ललित जोशी, डब्लू शर्मा, किशन छक्कड़, राकेश सहल, पंकज रोहिल्ला, दीपक स्वामी, और जेपी चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

abtakNewsSikar