राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत 23 अक्टूबर 2024 को सीकर में जिला स्तर पर भी एक दिवसीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा। एक दिवसीय इन्वेस्टर मीट में जिले के प्रस्तावित निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे। इस दौरान जिले के प्रमुख उद्यमो एवं एमएसएमई द्वारा उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि शेखावाटी बड़े-बड़े उद्योगपतियों की धरती है, यहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा, धार्मिक पर्यटन, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने विभाग से संबंधित हितधारकों के साथ निवेश के एमओयू साइन करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम सिटी हेमराज परिडवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विकास सिहाग, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, एवीवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।