38वीं जिला स्तरीय यूथ बॉस्केटबॉल में केशवानन्द नें मारी बाजी
सीकर: 38वीं जिला स्तरीय यूथ बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में केशवानन्द स्कूल ने एसके कोचिंग सेंटर को 38-24 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता.
एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर की यूथ बॉस्केटबॉल टीम ने एसके स्कूल खेल मैदान में अपना परचम लहराया. जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि एसके स्कूल खेल मैदान में आयोजित 38वीं जिला स्तरीय यूथ बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में केशवानन्द स्कूल ने एसके कोचिंग सेंटर को 38-24 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता. वहीं बालक वर्ग में केशवानन्द स्कूल उपविजेता रही. संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई प्रेषित की.