नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आगवाड़ी बाईपास पर मार्च 2019 में सोना लूट और युवक का अपहरण करने के मामले में मुख्य हम्मीदपुर तन बिनचावा पुलिस थाना खुनखुना जिला नागौर निवासी आरोपी लाल मोहम्मद गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चार वर्ष तक विदेश में रहकर फरारी काटी. वहीं मामले में कोतवाली पुलिस 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और लूटा हुआ सोना भी बरामद कर चुकी है.
थाना अधिकारी विजय चंदेल ने बताया कि पीडि़त सुल्तान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 5 मार्च 2019 को उसके मामाजी का सऊदी अरब से फोन आया कि उसके दो साथी हिन्दुस्तान आ रहे हैं. आप उनको दिल्ली एयरपोर्ट पर लेने पहुंच जाना. इस पर वह अपने साथी इरफान के साथ गाड़ी से दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली एयरपोर्ट से उनको साथ लेकर गाडी से वाया बहरोड कोटपुतली मार्ग से आ रहे थे.
शाम करीब 3.30 बजे जैसे ही आगवाड़ी आरओबी के पास पहुचें तो सामने से एक कैम्पर गाडी आकर रुकी तथा पीछे एक स्विफ्ट गाडी आकर खड़ी हो गई. गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उतरकर अचानक उनपर हमला कर दिया तथा गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमें रखा सामान और पीडि़त इरफान का अपहरण कर गाड़ी लूट ले गए.
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पूर्व में 11 आरोपियों चैनसिंह, विजय कुमार विज्जू, इकबाल उर्फ भाणू, रामस्वरूप उर्फ जवान सिंह, बलराम, देवेन्द्र उर्फ नरेन्द्र, बली मोहम्मद, इरफान, सुनील, रतन व हंसराज को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास से वारदात में प्रयुक्त वाहन व हथियार जब्त किए गए थे.
वहीं प्रेस, टॉर्च व स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम में छिपाकर लाया गया 4 किलो 700 ग्राम सोना बरामद किया था. सोना सऊदी अरब से तस्करी कर लाया गया था. वारदात का मुख्य आरोपी लाल मोहम्मद विदेश से ही गैंग को ऑपरेट कर रहा था. उसने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी लाल मोहम्मद से पूछताछ कर रही है.