5 दिसंबर को सोभासरिया में आयोजित होगा मेगा जॉब फेयर, प्रमुख कंपनियों से करियर के अवसरों की भरमार…

5 दिसंबर को प्रमुख कंपनियों की भागीदारी, छात्रों को मिलेगा करियर बनाने का मौका

सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस 5 दिसंबर 2024 को अपने परिसर में एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें HDFC Bank, Aditya Birla Group, Axis Bank, Aaklan IT Solutions, Freeky Travelers, Brim Industries, Limra IT Jaipur, AU Bank, MRTI, Smart Stuf Co., Indus Bank, Yamaha Motor Pvt. Ltd, Prodesk, Goejit Financial Services, AGT-अब्सोलुटे ग्लोबल ट्रेवल, Hinduja Fin, Aman Info Solutions, Autowin IT, Scope India, Dfyte Digital, Capri Global जैसी प्रमुख कंपनियाँ भाग लेंगी। ग्रुप प्राचार्य डॉ एल सोलंकी ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा और उन्हें अपने कौशल को साबित करने का मौका देगा। विद्यार्थी नौकरी तथा प्रभावशाली नेटवर्किंग केअवसरों का लाभ ले सकें इस हेतु महाविद्यालय के टी पी ओ विधि जैन, अब्दुल अज़ीज़, डीन स्किल डॉक्टर राजेश गौड़ तथा सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर संजय शर्मा, निष्ठां दत्ता एवं विभागध्यक्षों द्वारा विद्यार्थियों को रिज़्यूमे निर्माण और करियर मार्गदर्शन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही है। रजिस्ट्रेशन सभी के लिए निःशुल्क है जिसका लिंक महाविद्यालय के वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है । ग्रुप प्रबंधन ने आशा जताई कि यह जॉब फेयर छात्रों, नए स्नातकों और पेशेवरों के लिए एक शानदार मंच साबित होगा, जहाँ वे अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

abtakNewsSikar