अक्षय तृतीया को तरुण क्रांति का “अहिंसा क्रांति अभियान” संपूर्ण भारतवर्ष के साथ राजस्थान में शुरू किया है आगामी 26 जून को जन- जन की आस्था के केंद्र रहे कड़वे प्रवचन फेम क्रांतिकारी राष्ट्रसंत पूज्य तरुण सागर जी महाराज की 55 वी जन्म जयंती है अर्थात 55 दिन पूर्व से ही पूरा देश अनेक आयोजनों के साथ मना रहा है 26 जून को देश और दुनिया के सभी तरुण भक्त मध्य प्रदेश की मालवा की माटी में देवास जिले में स्थित “मानव सेवा पुष्प गिरी” में हजारों गुरु भक्तों की उपस्थिति में तीर्थ प्रणेता गुरु गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी की वरदानी छांव में तरुण सागर जी गुरुदेव के इकलौते शिष्य लघुमुनि श्री पर्व सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा इसी आयोजन के क्रम में आज दिनांक 8 मई 2022 को मूक बधिर एवं मंदबुद्धि बालकों की संस्था “दशरथ मनोविकार संस्थान” – हर्ष रोड – सीकर (राजस्थान) में प्रियंक कुमार गंगवाल, करण सिंह शेखावत,जुगल किशोर काला,जयप्रकाश शर्मा, महेश कुमार आदि ने शेखावाटी आंचल में तपती गर्मी व लूवो के बीच पानी से व्याकुल पक्षियों के लिए पानी डालने के परिंडे लगाए l