68वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ…..

केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में 68वी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का केशवानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया भव्य शुभारम्भ

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में 68वी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का केशवानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भव्य शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा रहे, अध्यक्षता हॉकम अली खान विधायक फतेहपुर ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में ताराचंद धायल उपप्रमुख जिला परिषद् सीकर, न्यायिक अधिकारी राजेश जी, जिला शिक्षा अधिकारी शिशराम कुल्हरी, जोगेन्द्र सुंडा निदेशक प्रिसं स्कूल, विरेन्द्र ढाका मैट्रिक्स स्कूल, संजीव कुल्हरी डेफोडिल्स स्कूल, शिवराम सिंह यूरो स्कूल, शोभाराम सारण प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रहे।

मंच संचालन राजवीर िंसह शेखावत व सुमेर सिंह कोलिडा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों ने सुसज्जित जीप में बैठकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों से परिचय किया तत्पश्चात् मार्च मास्ट को सलामी देकर प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर विधिवत उद्घाटन की घोषणा की।

कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ दी गई। इस प्रतियोगिता में कुल 56 टीमें भाग ले रही है जिसमें 50 जिलों के अतिरिक्त 6 एकेडमी की टीमें के 1100 प्रतिभागी भाग ले रहे है। समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल जगत में केशवानन्द ने अपना परचम लहराया है राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 5 फुटबॉल खेल मैदान संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाये गये है। उद्घाटन समारोह के पश्चात् प्रतियोगिता के लीग मैच आयोजित किये गये जिसमें 24 मैच खेले गये। उद्घाटन समारोह में निदेशालय बीकानेर से नियुक्त अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सीकर से नियुक्त अधिकारीयों सहित टीम प्रभारी, खिलाडी एवं विद्यार्थी व सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar