नीमकाथाना जिले में 68 वीं जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का पांच दिवसीय आयोजन में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चीपलाटा की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर से 20 सितंबर तक यदुवंशी शिक्षण संस्थान राजपुरा पाटन ब्लॉक में आयोजित हुई जिसमे विभिन्न मैच खेलते हुए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चीपलाटा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकन ने फाइनल में जगह बनाई । फाइनल मैच में चीपलाटा टीम ने उप विजेता रहने का खिताब प्राप्त किया वहीं डोकन विद्यालय की टीम विजेता रही । मैच में कप्तान आरती कंवर और स्नेहा मीणा का विशेष योगदान रहा ।
टीम के वापस विद्यालय लौटने पर आज स्वागत रैली का आयोजन किया गया और विद्यालय से बस स्टेंड तक रैली निकाली गई।
प्राचार्य तुलसी राम रैगर ने बताया कि टीम प्रभारी सुमन व किशन लाल के कुशल मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय की 4 छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर हुआ है और पिछले वर्ष भी 2 छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हो चुका है। इस अवसर पर संग्राम सिंह व्याख्याता, कैलाश चंद्र मीणा वरिष्ठ अध्यापक , रामावतार सिंह वरिष्ठ अध्यापक, बृजमोहन असवाल,नागरमल , संतोष वर्मा, साधुराम बुनकर ,सुरेश कुमार सैनी , रामकरण मीणा , संतोष यादव ,गणेश गौतम शर्मा, एवं सुनील जाट शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे ।