सीकर जिला केबल टीवी एसोसिएशन ने गुरूवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर केबल एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से निगम एमडी से मांग की है कि विद्युत पोल पर लगी केबल टीवी के वायर को नहीं काटा जाए।
उन्होने कहा भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन के आधार पर एक हजार रूपए प्रति किलोमीटर की जो राशि बनती है, उसे जमा करे।
क्योंकी बार बार विद्युत पोल पर लगी केबल्स को काटने से टीवी उपभोक्ता भी परेशान होते है और केबल संचालकों को भी भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
निगम एमडी एनएस निर्वाण ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने की बात कही।
ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष मुन्दौरी, सुनील कुमार, मोहसिन आफरीदी, धर्मेंद्र, सोनू, अरविंद कुमार मौजूद रहे।