सीकर: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति

सीकर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. युवाओें ने रन फॉर यूनिटी निकाल कर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली.

भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र सीकर द्वारा लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी तरुण जोशी ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवकों एवं विभिन्न युवा मण्डलों के कार्यकर्ताओं द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. सीकर ज़िले के विभिन्न युवा मंडलों ने 123 यूनिटी रन आयोजित किये. इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्श को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया.

ग्रामीण युवा मण्डलों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर भी रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर रन को हरी झंडी दिखाकर विवेकानंद डिफ़ेन्स एकेडमी के संचालक प्यारेलाल, अभिषेक,  ज़िला युवा अधिकारी तरुण जोशी और बजाज फ़ाउंडेशन से सुरेंद्र राज़ोरिया ने रवाना किया.

birth anniversary of Sardar Vallabhbhai PatelNational Unity Dayrajashtan hindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSsikar update