9 साल के बच्चे का अपहरण, बोलेरा में डालकर फरार हुए, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

आज सुबह प्राइवेट कोचिंग के संचालक के बेटे को उसके नाना स्कूल छोड़ने जा रहें थे उसी समय बदमाशों ने स्कूटी रूकवाकर वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद सीकर, झुंझुंनूं सहित आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई.

सीकर में स्कूल कोचिंग संचालक के बेटे का दिन-दहाड़े बदमाशों ने अपहरण कर लिया, बच्चे के किडनैप होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं घटना के तुरंत बाद ही सीकर एसपी मौके पर पहुंचे और जिलेभर में बच्चे की तलाश में टीम को लगा दिया.बच्चे के अपहरण का सोशल मीडिया पर समाचार जमकर वायरल हो रहा है और सभी बच्चे के सकुशल वापस लौटने की कामना कर रहे है. घटना सुबह करीब आठ बजे की है जब, नाना के साथ स्कूल जा रहे बच्चे को बोलेरो में आए बदमाश किडनैप कर फरार हो गए. मामला सीकर शहर के नवलगढ़ रोड और झुंझुनूं बाईपास के बीच का है.स्थानीय लोगों ने बताया कि सैनिक डिफेंस स्कूल के बाहर से बच्चे का किडनैप हुआ, 9 वर्षीय धीरीश उर्फ गन्नू हुड़्डा कोचिंग संचालक महावीर हुड्डा का बेटा है. बच्चा घर से अपने नाना के साथ स्कूल जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आई बोलेरो ने उन्हें रोक लिया. आरोपियों ने बच्चे को खींचकर गाड़ी में डाला और फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई है.

ये भी जरूर देखें –   

घटना शहर के उद्योग नगर थाने की है. घटना की जानकारी मिलते ही सीकर पुलिस एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है. बदमाशों की तलाश में सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में भी नाकाबंदी की गई है. बच्चे के पिता महावीर हुड़्डा ने बताया कि बेटा 1st क्लास में पढ़ता है. सुबह पौने 8 बजे उसके नाना जैसा राम रोजाना की तरह स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रहे थे. बीच रास्ते में एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी. स्कूल की बाउंड्री के पास आते ही बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी को स्कूटी के आगे लगा दी. स्कूल और बच्चे के घर के बीच करीब एक किमी की दूरी है. वहीं बच्चे के किडनैप की घटना के बाद स्कूल संचालक के घर पर विधायक राजेन्द्र पारीक, भाजपा नेता हरिराम रणवां, सभापति जीवण खां, स्कूल कोचिंग के संचालक पहुंचे, सभी ने परिवार को हौसला बंधाया. वहीं पुलिस लगातार विभिन्न टीमों के साथ अपना काम कर रही है, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. 

KidnappingKidnapping in sikarrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newssikar khabarSIKAR NEWSअपहरणराजस्थानसीकर