98 छात्राओं को स्कूटी, महिलाओं को इंडक्शन कुक किट वितरित…

राजस्थान दिवस के तहत महिला सम्मेलन आयोजित, कल होगा किसान सम्मेलन

सीकर | राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें 98 मेधावी छात्राओं को स्कूटी और कई महिलाओं को इंडक्शन कुक किट वितरित किए गए।

बाड़मेर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी की। साथ ही टेक होम राशन, बर्तन बैंक योजना, सोलर दीदी कैडर योजना और 100 करोड़ रुपये की आजीविका संवर्धन राशि स्वयं सहायता समूहों को सौंपी गई।

सीकर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सुप्यार देवी, रंजना देवी, अनिता, मीनू सैनी, समीरा बानो, नंदू कंवर, इंदु कंवर, किरण देवी, निर्मला देवी और आशा देवी को इंडक्शन कुक किट प्रदान किए।

किसान सम्मेलन आज
बुधवार को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें किसान उत्पादक संगठनों और किसानों को अनुदान वितरित किया जाएगा। बीकानेर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तांतरित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में वृद्धि और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जाएगी।

abtakhindi news