शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर हुसैनीवाला पहुंचे घिरणिया के ग्रामीण।
सीकर। लक्ष्मणगढ तहसील के घिरणिया बडा गॉव के 40 से अधिक पुरूष, महिलाएं एवं बच्चे भगतसिंह के शहादत दिवस पर घिरणियॉ बडा से बस द्वारा उनके अंतिम संस्कार स्थल हुसैनीवाला पहुंचे। जहाँ पर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों पर चलने का प्रण लिया। इस दल का नेतृत्व घिरणिया बडा के पूर्व सरपंच मोहन फौजी के साथ ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ सारण एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गंगाधर सारण कर रहे थे। ग्रामीणों ने सबसे पहले घिरणिया बडा में मोहन फौजी परिवार द्वारा पिछले वर्ष स्थापित भगतसिंह की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर इंकलाब जिदांबाद के नारों के साथ यात्रा का प्रारम्भ किया। दल के सालासर पहुचने पर स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के निदेशक रामनिवास ढाका ने तिरंगा भेंट कर हुसैनीवाला जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में बताया कि मोहन सारण व भागीरथ सारण के परिवार ने युवा पीढी को एक संदेश दिया है कि शहीद भगत सिंह की विचारधारा को अपने जीवन में अपनाते हुए देशहित में काम करें। आजादी के लिए संघर्ष करने वाले शहिदों के लिए सम्मान सभी देशवासीयों के दिल में होना चाहिए। इस अवसर पर इतिहासकार एवं लालासी प्रधानाचार्य अरविन्द भास्कर सहित सैकडों ग्रामवासी मौजूद रहे।