99% के साथ भारतीय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम…

लक्ष्मणगढ़ की बीपीएस कॉन्वेंट की छात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड, स्कूल में 64 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में लक्ष्मणगढ़ स्थित बी पी एस काॅन्वेंट की छात्रा ख्वाईश थालोर (12वीं) पुत्री राजा हरिराम निवासी बगड़ी ने 99% अंक पाकर ऑल इंडिया में छठवीं रैंक हासिल कर विद्यालय व अभिभावकों को गौरवान्वित किया।
संस्था निदेशक रामस्वरूप महला ने जानकरी देते हुए बताया कि सीबीएसई परीक्षा 2025 के परिणाम में छात्रा ख्वाईश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है साथ ही मोहम्मद शोएब व नेहा खींचड ने 98% अंक प्राप्त किए। साथ ही 10वी सीबीएसई परीक्षा 2025 के परिणाम में छात्र हार्दिक एवं छात्रा निकिता ने 97% अंक पाकर नाम रोशन किया। विद्यालय के रिकॉर्ड 22 विद्यार्थियों ने 95 % से अधिक अंक एवं रिकॉर्ड 64 विद्यार्थियों ने 90%से अधिक अंक हासिल कर एक नया रिकार्ड स्थापित किया है। इस अवसर पर विद्यालय में जश्न का माहौल रहा और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।