सीने में जलन होने की वजह बन सकते है ये कारण, हार्ट अटैक का हो सकता हैं संकेत

सीने में दर्द और जलन की इस बीमारी को हम हार्ट बर्न के नाम से भी जानते हैं. हार्टबर्न में इंसान को छाती के ठीक बीच में तेज जलन महसूस होती है. सिने में जलन को इग्नोर नहीं करना चाहिए. वरना बहुत बडी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

आजकल ज्यादातर लोगों में सीने में जलन की समस्या देखने को मिलती है. लेकिन अक्सर लोग इसे एसिडिटी समझकर इसका घर में ही इलाज शुरू कर देते हैं लेकिन बार-बार इस तरह की परेशानी होना आपकी सेहत के लिए नुकसादायक हो सकता है. बार-बार सीने में जलन होना कई अन्य कारणों की वजह भी हो सकती है. अगर आपको इस तरह की समस्या बार-बार हो रही है तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज नही करें. सीने में जलन होने की क्या वजह हो सकती है? चलिए जानते है.

सीने में जलन होने की वजह ↓↓

गर्भावस्था: गर्भावस्था में महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव देखे जाते हैं. इन बदलावों की वजह से शरीर में कई तरह की परेशानी हो सकती है. इसमें सीने में जलन होना शामिल है. गर्भावस्था में सीने में जलन की परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि आपका सही इलाज किया जा सके. 

गलत खानपान: गलत खानपान की वजह से सीने में जलन की दिक्कत हो सकती है. अगर आप कॉफी,टमाटर, एल्कोहल और मसालेदार खाना खाते हैं तो इस तरह की समस्या होना आम बात है. ऐसे में अगर आपको सीने में जलन की शिकायत है तो इन तरह के फूड्स से फौरन दूरी बना लें.

धूम्रपान: अगर आप धूम्रपान का सेवन अधिक करते हैं तो आपको सीने में जलन की शिकायत हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिगरेट के धुएं का असर आपके सीने को प्रभावित कर सकता ह जिसकी वजह से सीने में जलन , और दर्द की शिकायत हो सकती है.

तनाव: तनाव और एंग्जायटी की वजह से भी सीने में जलन की शिकायत हो सकती है. वहीं स्ट्रेस की वजह से पैनिक अटैक का खतरा भी रहता है. जो हार्ट अटैक की वजह भी बन सकता है.ऐसे में आपको सीने में दर्द और जलन की शिकायत होती है.

हार्मोन: हार्मोन में बढ़ोत्तरी के कारण भी सीने में जलन की शिकायत हो सकती है. अगर आपके शरीर में प्रोजे्टेरोन जैसे हार्मोन की बढ़ोत्तरी के कारण भी सीने में जलन की शिकायत होती है.

(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

healthhealth careHealth Care Tipshealth hndi newsHealth NewsHealth Tips