हेयरफॉल से छुटकारा पाना चाहते है तो अपनाए ये नुस्खे, बाल होंगें मजबूत

बालों का कमज़ोर होना, बालों की ग्रोथ में कमी आना, हार्मोन्स में बदलाव, सही डाइट की कमी या हेयर प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल. इनमें से आपके बालों के झड़ने का कारण कोई भी हो सकता है.

बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है. इसका जल्द से जल्द इलाज करना बहुत जरूरी होता है. आजकल लोगों की जीवनशैली और खान-पान इतनी बुरी हो गई है कि इसका सीधा असर बालों पर पड़ता है. ऊपर से प्रदूषण और हेयर प्रोडक्ट के केमिकल के कारण भी बालों पर असर पड़ता है, जो बाद में बालों के झड़ने का कारण बन जाता है. आप लोग बालों से झड़ने से संबंधित समस्या के लिए घरेलू नुस्ख़ों को आजमा सकते हैं.

नीम : बालों में जमा गंदगी हेयरफॉल की वजह बनती है. नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो बालों की जड़ों में जमा गंदगी को दूर कर देते हैं. इस तरह से नीम के इस्तेमाल से बालों का झड़ना बंद हो जाता है.

मेंहदी: मेंहदी बालों के लिए फायदेमंद है. मेंहदी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं. मेंहदी की पत्तियां पीसकर या फिर नेचुरल मेंहदी का पाउडर बालों में लगाने से हेयरफॉल की परेशानी दूर हो जाती है.

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

आंवला: आंवला बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. आंवले में विटामिन सी मौजूद होता है जो बालों को हेल्दी बनाने का काम करता है. आंवले का रस बालों में लगाने से हेयरफॉल की परेशानी दूर हो जाती है. इसका पाउडर बनाकर नींबू के रस के साथ लगाना भी फायदेमंद है.

प्याज: प्याज का रस हेयरफॉल को  कंट्रोल करने में कारगर है. प्याज का रस लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है. प्याज को पीसकर उसका रस निकालें और बालों में 30 मिनट तक लगाएं, बालों का झड़ना बंद हो जाएगा.

मेथी: मेथी बालों के लिए फायदेमंद है. मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड मौजूद होते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं. मेथी के दानों को पीसकर बालों में लगाने से हेयरफॉल और डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है.

(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

hair carehair fallHair TipsHealthy HairHome Remedieshome remedies for hair falloil for hair fall