कोहनी की डार्कनेस छिपाने का आसान तरीका, दोबरा नहीं होगा कालापन

सभी जानते हैं कि चेहरे के साथ-साथ सबसे ज्यादा हमारे हाथ टैनिंग से प्रभावित होते हैं. सूरज की हानिकारक यूवी किरणे हाथों को टैन कर देती हैं.

सभी को खुबसूरत दिखना अच्छा लगता है. इसके लिए हर संभवतः कोशिश करते है. खुबसूरती के लिए अपनी पसंद की आउटफिट भी सेलेक्ट करते हैं. कुछ लोगों को स्लीवलेस या हाफ स्लीव कपड़े पहनने का शौक होता है, क्योंकि इसमें वो काफी कूल नजर आते हैं. लेकिन कई लोग ऐसा करने से हिचकिचाते हैं क्योंकि उनके कोहनी पर मैल जम चुका होता है. अब इस छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. आमतौर पर वैक्सिंग के जरिए हाथों की सुंदरता बढ़ जाती है, लेकिन कोहनी की डार्कनेस काफी परेशान करती है. आज हम जानेगें इन सब से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

एप्पल विनेगर: कोहनी का कालापन दूर करने के लिए दो चम्मच सेब के सिरके में दो चम्मच पानी मिला लें. अब कॉटन बॉल की सहायता से कोहनी पर लगाएं थोड़ी देर बाद इसे धो लें.

बादाम का तेल: विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए प्रभावी है. इसके लिए दो से तीन बूंद बादाम के तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाकर छोड़ दें. इससे कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा.

एलोवेरा और नींबू: एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल सदियों से स्किन की ब्यूटी को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है, इसलिए ये कोहनी की डार्कनेस को दूर करने का एक बेहद कारगर उपाय है. आप एलोवेरा जेल और नींबू के रस को एक कटोरी में रखकर मिक्स कर लें और फिर इस पेस्ट को कोहनी पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें, कुछ ही दिनों में पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा.

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

दही और ओट्स: दही का इस्तेमाल आपने त्वचा की संदुरता के लिए अक्सर किया होगा आप इस मिल्क प्रोडक्ट के साथ ओट्स को मिला लें और स्क्रब की मदद से इसे करीब 5 मिनट तक कोहनी पर रगड़ें. कुछ दिनों तक अगर लगातार इसका इस्तेमाल करेंगे तो एल्बो की डार्कनेस छूमंतर हो जाएगी.

टमाटर और शहद: टमाटर और शहद भी हमारे स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. सबसे पहले आप टमाटर को किसी मिस्कर ग्राइंडर में ब्लेंड कर लें और इसमे शहद मिला दें. अब इस पेस्ट को कोहनी के एफेक्टेड एरियाज में लगाएं और सूखने पर साफ कर लें. आपकी कोहनी से कालापन दूर हो जाएगा. 

ये भी पढ़ेः- सर्दियों में सांस की बीमारियां कर सकती है परेशान, बचना है तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

ये भी पढ़ेः-पत्ता गोभी से होने वाले 8 फायदे, सेहत के लिए वरदान से कम नहीं

(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Dark ElbowDark Elbow CureDark Elbow Home RemediesDarkness In Elbowhealthhealth careHealth Care Tipshealth hindi news