Air Force Exam: एयरफोर्स लिखित परीक्षा मेंं प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 322 विद्यार्थियों चयन

सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 322 चयन हुए हैं. एयरफोर्स एक्स ग्रुप में 263 एवं वाई ग्रुप में 59 चयन हुए हैं.

इंडियन एयरफोर्स  द्वारा हाल ही में जारी लिखित परीक्षा परिणाम में पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 322 चयन हुए हैं. एयरफोर्स एक्स ग्रुप में 263 एवं वाई ग्रुप में 59 चयन हुए हैं. गौरतलब है कि पहली बार परीक्षा में बेटियों को शामिल होने का मौका दिया गया था. जिसमें प्रिंस डिफेंस की 13 बेटियों ने सफलता का परचम लहराया.

सभी चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने इस शानदार सफलता पर प्रिंस डिफेंस की शिक्षक टीम, फिजिकल ट्रैनर्स एवं प्रबंधक मण्डल को बधाईयाँ दी. छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में जश्न का माहौल रहा. शानदार आतिबाजी की गई एवं मिठाईयां बाटी गई.

संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा ने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान के प्रिंस डिफेंस एकेडमी द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक परिणाम है. चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंधक रिटायर्ड कैप्टन रामकरण, रिटायर्ड कैप्टन जीवनराम, राघवेन्द्र सिंह राजावत एवं रामस्वरूप शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया. लिखित परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं के ग्रुप डिस्कशन, साईकोलॉजी टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता की तैयारी के नये बैच भी प्रारम्भ कर दिये गये हैं.

hindi khabarhindi newsPRINCE EDUHUBrajasthanshekhawati newsSikar