Annual Exam Result: विद्या भारती में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन

सीकर के तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई.

सीकर के तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल रविवार को प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई. ग्रेजुएशन सेरेमनी में प्री-प्राइमरी वर्ग के लिए आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की वार्षिक गतिविधियों के मूल्यांकन के आधार पर उन्हें प्रोन्नति प्रदान की गई. इस शृंखला में प्रेप क्लास के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया.

सेरेमनी में प्री-प्राइमरी वर्ग को उत्तीर्ण कर कक्षा प्रथम में उनके प्रवेश हेतु उन्हें शुभकामनायें दी गयी. विभिन्न वर्ग में बच्चों को उनकी वार्षिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं कक्षा 1 से 8, 9वीं एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई.

संस्था निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने विद्यार्थियों को वर्ष भर की मेहनत से प्राप्त इस सफलता के लिए शुभकामनाऐं देते हुए प्रिंसीपल च्वॉइस अवार्ड की घोषणा की जिसमें कक्षा 9 के छात्र हितेन्द्र जैन को सम्मानित किया गया. डॉ. चिराना ने पधारे हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके लाडलों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी.  

Annual Exam Resulthindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarVidhya Bharati Public SchoolVidhya Bharati School Sikar