पट्टा ट्रासंफर की फाइल स्वीकृति एवज में घूस लेते गिरफ्तार

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर प्रथम इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते संजीव कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय उपायुक्त, हवामहल – आमेर जोन, नगर निगम हैरिटेज, चौगान स्टेडियम, जयपुर को परिवादी से 6 हजार 500 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पट्टा ट्रासंफर की फाइल को स्वीकृत करने की एवज में संजीव कुमार कनिष्ठ सहायक, कार्यालय उपायुक्त, हवामहल – आमेर जोन, नगर निगम हैरिटेज, चौगान स्टेडियम, जयपुर द्वारा 12 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर नगर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये संजीव कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी वार्ड नं0 7, पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ हाल निवासी किरायेदार म.नं. 220, तारानगर-डी, तारानगर – डी, झोटवाड़ा, जयपुर हाल कनिष्ठ सहायक, कार्यालय उपायुक्त, हवामहल – आमेर जोन, नगर निगम हैरिटेज, चौगान स्टेडियम, जयपुर को परिवादी से 6 हजार 500 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।