BDK अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड: पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे 50 लाख रुपए, PMO बोले- सेवा गुणवत्ता का रखा जाता है ध्यान

Jhujhunu News: झुंझुनूं के भगवान दास खेतान अस्पताल ने कायाकल्प अवार्ड हासिल किया. प्रथम स्थान मिलने पर बीडीके अस्पताल को 50 लाख रुपए मिलेंगे. कायाकल्प अवॉर्ड के लिए 8 पैमाने तय किए गए हैं.

राजकीय बीडीके अस्पताल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलने वाला कायाकल्प अवॉर्ड हासिल किया है. इस बार बीडीके अस्पताल ने प्रथम स्थान हासिल किया है. प्रथम स्थान मिलने पर बीडीके अस्पताल को 50 लाख रुपए मिलेंगे. कायाकल्प अवॉर्ड के लिए 8 पैमाने तय किए गए हैं. इन 8 पैमानों में अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर, साफ सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण, इंफेक्शन कंट्रोल, मरीजों के लिए अन्य सुविधाएं, हाइजीन प्रमोशन जिसमें स्टाफ की ट्रेनिंग भी शामिल है.

रैकिंग तय करने में पारदर्शिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अवार्ड के लिए मेरा अस्पताल पोर्टल के द्वारा ऑटो जनरेटेड फोन कॉल्स अस्पताल में इलाज करवा चुके मरीजों के पास आता है, जिनमें उनसे ईलाज, सुविधाएं, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार आदि के बारे में फीडबैक लिया जाता है.

अस्पताल के पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया ने बताया कि क्वालिटी सेल के जरिए अस्पताल में सेवा गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है, जिसके चलते यह अवार्ड मिला है. क्वालिटी सेल की टीम में डॉ. सपना झाझड़िया, डॉ नावेद, नर्सिंग ऑफिसर सरिता कुलहार, सुनील खरीटा, रामनिवास कुमावत, कायाकल्प कार्यक्रम के प्रभारी डॉ बंशीधर और डॉ संदीप नेमीवाल शामिल है. 

BDK HospitalBDK Hospital jhunjhunuhindi khabarhindi newshindi updateJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsKayakalp AwardkhabarRajashtanrajasthan newsrajasthan updateSikar