BSF में निकली भर्ती: 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकेंगे आवेदन, अंतिम तिथि 3 जनवरी

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास कर चुके कैंडिडेट्स BSF की ऑफिशियल वेबसाइट 3 जनवरी तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है.

बीएसएफ में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसके तहत बढ़ई, स्टोर कीपर, मैकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, फिटर, वल्केनाइज ऑपरेटर समेत 254 पदों पर भर्तियां कि जाएगी. जिसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास कर चुके कैंडिडेट्स BSF की ऑफिशियल वेबसाइट 3 जनवरी तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है.

कैंडिडेट के सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पेंटर के पद 19, असबाब के पद 18, टर्नर के पद 15, फिटर के पद 18, वाहन मैकेनिक के पद 100, ऑटो इलेक्ट्रीशियन के पद 12, ब्लैक स्मिथ, टिन स्मिथ के पद 16, वल्केनाइज ऑपरेटर के पद 19, बढ़ई के पद 6, स्टोर कीपर के पद 20, स्टोर कीपर के पद 11 पर भर्ती करेगा. 

वेतन:

कैंडिडेट को सातवें वेतनमान 25,500-81,100 रुपए लेवल-4 के आधार पर सैलरी मिलेगी. इसके तहत इनहैंड सैलरी 45,800 रुपए मिलेगी.

योग्यता: 
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसे आवेदन करने वाले विभाग कि तकनिकी जानकारी होनी जरुरी है. 

आयु सीमा: 

  • भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी.

  • एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी

चयन प्रक्रिया:

  • रिटन टेस्ट

  • फिजिकल टेस्ट

  • मेडिकल टेस्ट

  • डॉक्यूमेंट वेरिफीकेशन

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट  

आवेदन प्रक्रिया:

  • बीएसएफ की वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  • भर्ती के उद्घाटन पर क्लिक करें -> आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  • उम्मीदवार सभी प्रासंगिक सही विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें.

  • निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करें.

  • जमा करने से पहले इसे सत्यापित (वेरिफाई) करें.

  • 03/01/2022 को या उससे पहले नीचे दिए गए पते पर रजिस्टर पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन जमा करें.

आवेदन करने के लिए पताः

  • 254 पदों के लिए कैंडिडेट को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर BSF के ऑफिस में 3 जनवरी तक भेजना होगा.

  • कार्यालय उप महानिरीक्षक (टीपीटी), महानिदेशालय, बीएसएफ, ब्लॉक नंबर 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003.

  • (BSF Headquarter : Block 10, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003)

ये भी देखेः- भारतीय डाक विभाग में निकली भर्ती, 8वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

bsfBSF jobsOffline vacancy 2022Offline Vacancy Jobrajasthan newsSarkari NaukriSarkari Naukri BSFSarkari ResultSarkari Result 2022