CBSE वेस्ट जोन तैराकी प्रतियेागिता: केशवानन्द के पॉच तैराको ने लिया हिस्सा, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयनित

स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढाडर सीकर ने एनआरआई ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल भोपाल में आयोजित वेस्ट जोन सीबीएसई कलस्टर तैराकी प्रतियोगिता में 8 गोल्ड, 3 सिल्वर व 4 ब्रोंज मैडल सहित कुल 15 मैडल हासिल किये.

सीकर में एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढाडर सीकर ने एनआरआई ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल भोपाल में आयोजित वेस्ट जोन सीबीएसई कलस्टर तैराकी प्रतियोगिता में 8 गोल्ड सहित कुल 15 मैडल हासिल किये.

जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि केशवानन्द के तैराक अंश ने 3 गोल्ड मैडल, कुसुम कुमावत ने 2 गोल्ड व 2 सिल्वर मैडल, गुरवीत ने 2 गोल्ड व 1 ब्रोंज, मानसिंह ने 1 गोल्ड व 1 सिल्वर, मंथन चौधरी ने 1 सिल्वर व 2 ब्रोंज मैडल हासिल किये. इस प्रकार इस प्रतियोगिता में केशवानन्द ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर व 4 ब्रोंज मैडल हासिल किये. इन सभी तैराकों ने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अपना स्थान बनाया.

केशवानन्द के पॉच तैराक 21 जनवरी से 24 जनवरी तक जीनियस इंग्लिश मीडियम स्कूल राजकोट, गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगें. इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी ने विजेता तैराकों एवं कोच विजय प्रकाश भगत को बधाई प्रेषित की. 

bhadadar sikarBhopalrajasthanrajasthan khabarrajasthan newsrajasthan updateSikarsikar hindi newsSIKAR NEWSSwami Kesavanand Convent School Bhadadar SikarSwami Kesavanand Educational InstituteSwami Kesavanand Educational Institute SikarSwami Kesavanand School