CBSE 2023 के परिणाम में शेखावाटी टॉपर भारतीय पब्लिक स्कूल

CBSE बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वी के परिणाम में स्थानीय सांवली सर्किल स्थित भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर के विद्यार्थी शेखावाटी में टॉपर रहे है. भारतीय पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा दीक्षा चौधरी 99.20% आनंदिता कुल्हार 99.00% आयुशी करीर 99.00% एवं ज्योतिका चौधरी 99.00% अंक के साथ शेखावाटी के प्रथम व द्वितीय टॉपर रही है.

साथ ही आयुशी चौधरी 98.40% पलक जाँगिड़ 98.20% आंचल खीचड़ 98.20%  वंश बाघला 98.00% दिव्या कुमावत 97.80% अन्जु चौधरी 97.60% पंकज निठारवाल 97.40% गार्गीश्री 97.20% श्रुति वशिष्ठ 97.20% एवं कक्षा 10 के परिणाम में अनुप्रिया 98.00% आदित्य बिजारणियां 97.00% कनिष्का 96.20% जिज्ञासा 96.00% राशि 96.00% निधि 96.00% तथा नन्दिनी मितल ने 96.00% अंक प्राप्त किए.

परिणाम घोषित होने के साथ संस्था में साफा एवं माला पहनाकर मेधावी विद्यार्थियों का संस्था के वाइस चैयरमेन डॉ. शीशराम रणवाँ ने स्वागत कियाथा खुशी के इस अवसर पर संस्था के अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत का ही ये परिणाम है कि भारतीय पब्लिक स्कूल आज कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम में शेखावाटी की सिरमौर संस्था बनी है. 

CBCE BOARD 2023CBSE Resulthindi khabarIndian Public Schoolrajasthanrajasthan khabarSikar