CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 का 787 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 21 नवंबर से शुरू
सीआईएसफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 787 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.
सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के तहत कुक, टेलर, मोची, नाई, धोबी, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर आदि के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 को रात्रि 11:00 बजे तक रखी गई है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
आयु सीमा
सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक रखी गई है. इस भर्ती में आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
योग्यता
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित कार्य का ज्ञान होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
CISF Constable Tradesman PST
Chest: 80-85 cm
CISF Constable Tradesman PET
-
Male: 1.6 Kms Race in 6 Minutes and 30 Seconds
-
Female: 800 Meters race in 4 minutes
सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के रिटन एग्जाम में 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. यह पेपर 100 नंबर का ही होगा. इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव यानी ओएमआर शीट आधारित होंगे. पेपर के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी को न्यूनतम 33% अंक लाने अनिवार्य है.
आवेदन करने की प्रक्रिया
-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.
-
इसके बाद CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है.
-
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.
-
अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
-
अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
-
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है.