CISF recruitment 2022: 12वीं पास कैडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका, 540 पदों पर होगी भर्ती
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए CISF में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पदों पर भर्ती होगीं. इसमें सैलरी 92000 रूपये महीना तक होगीं
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये सबसे अच्छा मौका है. सीआइएसएफ ने 12 वीं पास के लिए हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 540 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार डायरेक्ट इस लिंक https://www.cisf.gov.in/cisfeng/ पर भी आवेदन कर सकते है और साथ ही इसी लिंक पर अधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते है.
सैलरी की बात करें तो HC को लेवल 4 के मुताबिक 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. वहीं ASI के पद पर पे लेवल 5 के मुताबिक 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.
योग्यता में उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए. वहीं आवेदन फीस की बात करें तो उम्मीदवारों को आवेदन फीस के तौर पर 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.
CISF में चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और दस्तावेज़ीकरण ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के आधार पर ही होगा.
CISF recruitment 2022 में इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाएं. अब होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन कर दें. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आपको उसका प्रिंट आउट ले लेंवे.