CM गहलोत ने दी बडी राहत, नौकरी जॉइन करते समय जाति प्रमाण पत्र देने की बाध्यता की खत्म

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें कैंडिडेट्स को सीएम अशोक गहलोत ने बडी राहत दी है. अब बिना जाति प्रमाण-पत्र के नौकरी जॉइन कर सकेंगे. OBS, MBC, EWS वर्ग को सिर्फ शपथ पत्र देना होगा.

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को CM अशोक गहलोत ने बड़ी राहत दी है. OBC, MBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अब नौकरी जॉइन करते समय जाति प्रमाण पत्र देने की बाध्यता खत्म कर दी गई है. जिन कैंडिडेट्स के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है, वो शपथ पत्र देकर नौकरी जॉइन कर सकते हैं. इस बाबत CM गहलोत ने आदेश जारी कर दिया है.

यह स्पष्ट है कि बाद में लेटेस्ट कास्ट सर्टिफिकेट सबमिट करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित विभाग नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा. सरकार के इस फैसले से ग्राम विकास अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक, पशुधन सहायक और कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. 

सरकार द्वारा 20 जनवरी को एक आदेश जारी किया गया था. इसमें जॉइनिंग से पहले OBC, MBC और EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य था. यह भी बाध्यता थी कि यह प्रमाण पत्र भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले का हो चाहिए. इस फैसले से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से बाहर हो गए थे.

इसके बाद जयपुर समेत प्रदेशभर में युवाओं ने सरकार के इस आदेश का विरोध किया था. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर युवाओं को दी शपथ पत्र की जानकारी. माना जा रहा है कि युवाओं का विरोध देख सरकार बैकफुट पर आई है.

गहलोत ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि जॉइनिंग के समय कास्ट सर्टिफिकेट की बाध्यता नहीं है. कैंडिडेट्स बाद में सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं. जॉइनिंग के समय शपत्र पत्र देना है. इसका सीधा फायदा पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2021, JEN के लिए सीधी भर्ती परीक्षा-2022, पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 और कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के 6 लाख अभ्यर्थियों को होगा. 

अगले कुछ महीनों में पशुधन सहायक, पटवारी भर्ती, बेसिक-सीनियर कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर में जल्द जॉइनिंग दी जाएगी. राजस्थान में पशुधन सहायक के 1436 पदों के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने तीन महीने पहले 2 हजार 832 स्टूडेंट्स को शॉर्ट लिस्ट किया है. स्टूडेंट्स को डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा. इनमें से 197 कैंडिडेट्स को टीएसपी (आदिवासी) एरिया में पोस्टिंग मिलेगी. 1239 कैंडिडेट्स को नॉन टीएसपी एरिया में पोस्टिंग दी जाएगी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर सीधी भर्ती परीक्षा 2022 और सीनियर कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम एक महीने पहले ही जारी हुआ है. बोर्ड ने मिनिमम पासिंग मार्क्स का हवाला देते हुए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में सिर्फ 7069 कैंडिडेट्स को ही पास किया है. इनमें नॉन टीएसपी एरिया के 6873 और टीएसपी एरिया के 196 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. नॉन टीएसपी एरिया की 8974 और टीएसपी एरिया की 888 पोस्ट के लिए परीक्षा हुई थी.

राजस्थान में 3 साल के लम्बे इंतजार के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट करीब नौ महीने पहले जारी हो गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 5610 पदों के पिछले साल 23 और 24 अक्टूबर को दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था.

rajasthan naukarisarkari jobsarkari jobssarkari naukari rajasthanSarkari ResultSarkari Result 2022Sikarsikar hindi news