Dr. Ambedkar Award: डॉ. अम्बेडकर जागृति अवार्ड से सम्मानित हुए मुकेश सोनी

Sikar News ; यूपी की सनराइज एजुकेशन सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जिला सीकर के मीडिया प्रभारी एवं टीवीआई हेल्प फाउंडेशन के सदस्य मुकेश सोनी को डॉ अंबेडकर जागृति अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया.

संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के पर तुर्कमानपुर, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की सामाजिक सेवा को तत्पर सनराइज एजुकेशन सोसायटी ने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जिला सीकर के मीडिया प्रभारी एवं टीवीआई हेल्प फाउण्डेशन के सदस्य मुकेश सोनी को प्रशस्ति प्रदान कर डॉ. अम्बेडकर जागृति अवार्ड 2023 से सम्मानित किया.

जानकारी देते हुए सनराइज एजुकेशनल सोसायटी अध्यक्ष मो. आकिब अंसारी एवं जुबलीयांस यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि यह सम्मान राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले व्यक्ति जैसे समाज सेवी, रक्त मित्र, शिक्षाविद्, साहित्य, खेल इत्यादि क्षेत्र में उत्कृष्ट मुकाम हासिल करने वाले क्रांतिकारियों को प्रदान किया जाता है.

सोनी को चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है. सोनी ने इस सम्मान के लिए सनराइज एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष मो. आकिब अंसारी एवं जुबलीयांस यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समाज के हित में जब भी अवसर मिले कार्य करना चाहिए एवं अन्य लोगों को भी समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

Dr. Ambedkar Jagruti Awardhindi khabarhindi newsrajasthanShekhawati UpdateSikar