IBPS Vacancy 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 710 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन 1 नवंबर से शुरू

आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 710 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से 21 नवंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन प्री एग्जाम का आयोजन 24 दिसंबर और 31 दिसंबर 2022 को किया जाएगा.

आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 710 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से 21 नवंबर 2022 तक कर सकते हैं. 

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर के तहत आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर या पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से 21 नवंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन प्री एग्जाम का आयोजन 24 दिसंबर और 31 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. इसके बाद मेंस एग्जाम का आयोजन 29 जनवरी 2023 को किया जाएगा IBPS SO Recruitment 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें. 

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीएच अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. 

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है. इसमें आयु की गणना 1 नवंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी के लिए अलग अलग रखी गई. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है.

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन प्री और मैंस एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. आवेदक आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर सिलेक्शन प्रोसेस 2022 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफीसर प्री एग्जाम का आयोजन 24 दिसंबर और 31 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। जबकि इसका रिजल्ट जनवरी 2023 में जारी किया जाएगा। राजस्थान स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्री एग्जाम 2022 का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है.

अभ्यर्थियों को IBPS द्वारा तय किए जाने वाले न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स हासिल करके तीनों परीक्षणों में से प्रत्येक में अर्हता प्राप्त करनी होगी. आवश्यकताओं के आधार पर IBPS द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी में पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग रखी गयी हैं.

अभ्यर्थी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.

  • इसके बाद IBPS SO Recruitment 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है.

  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.

  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं.

  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.

  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है. 

Agriculture Field Officer (AFO)HR / Personal OfficerIBPS SO Recruitment 2022IBPS SO Vacancy 2022IT OfficerLaw OfficerMarketing Officer (MO)Rajbasha Adhikarisarkari jobSarkari NaukriSarkari ResultSarkari Result 2022